IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 10 विकेट से बड़ी हार मिली है। विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। रोहित शर्मा ने इस हार को निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि मैच में बल्लेबाजों की तरफ से योगदान नहीं दिया गया। पर्याप्त नहीं रन नहीं बने।
मैच का टर्निंग प्वाइंट बताते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि 'हमने शुभमन को पहले ओवर में ही आउट कर दिया तो मैंने और विराट ने तेजी से 30-35 रन बना लिए। लेकिन फिर मैंने अपना विकेट खो दिया और हम हार गए हमने लगातार दो विकेट गंवाए, जिससे हम बैक फुट पर आ गए। उस स्थिति से वापस आना हमेशा कठिन होता है। आज का दिन हमारे लिए नहीं था।'
और पढ़िए - SA vs WI 3rd ODI Live Streaming: सीरीज बराबर करने उतरेगी साउथ अफ्रीका की टीम, भारत में ऐसे देख सकेंगे लाइव
रोहित ने की स्टार्क की तारीफ
रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में 5 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्टार्क एक एक स्तरीय गेंदबाज हैं। वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा कर रहे हैं। मैच में वह अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी करते रहे। नई गेंद को स्विंग कराया और विषम गेंद को दूर ले गए। बल्लेबाजों को अंदाजा लगाते रहे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे का हाल
भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। पूरी टीम 26 ओवर खेल सकी और बोर्ड पर सिर्फ 117 रन लगे। इस छोटे से टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 66 जबकि ट्रेविस हेड ने 51 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट निकाले थे। भारत के लिए विराट कोहली ने 31 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें