IND vs AUS: ‘इसमें काफी मेहनत लगती है…’, ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइन-अप को समेटने के बाद बोले सिराज
mohammed siraj
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में भारत को 189 रनों का टारगेट मिला है। अच्छी शुरुआत करने के बाद ऑस्ट्रेलिया लड़खड़ा गई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनिंग करने आए मिशेल मार्च ने 65 बॉल पर 81 रनों की आतिशी पारी खेली।
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले। कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला।
इसमें काफी मेहनत लगती है-सिराज
पहली इनिंग्स के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा, इसमें काफी मेहनत लगती है, आपको अपनी फिटनेस पर काम करना होता है। आपको नेट्स में काफी मेहनत करनी होगी। जब आपके पास लय होती है और उछाल और सीम की स्थिति अच्छी होती है तो आपको परिणाम मिलते हैं। मुंबई के विकेटों पर हमेशा अच्छा उछाल रहता है। मैंने अच्छे एरिया में गेंदबाजी की और इसका फायदा मिला।
सिराज ने कहा, मैंने हार्दिक के साथ एक स्लिप रखने की योजना बनाई। गेंद थोड़ी मूव कर रही थी और टाइट ऑफ स्टंप चैनल में बॉलिंग करते रहने का विचार था। अगर सभी थोड़ा थोड़ा योगदान दें तो यह खिलाड़ियों के आत्मविश्वास के लिए वाकई अच्छा होगा। हमने ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों पर समेटने में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम इसा आसानी से हासिल कर लेंगे।
और पढ़िए - IND vs AUS: Hardik Pandya ने सहवाग स्टाइल में मारा अपरकट SIX, कंगारू गेंदबाज रह गया दंग, देखें Video
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (C), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिखेगी कांटे की टक्कर, थोड़ी देर में होगा टॉस
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.