नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट भले ही टीम इंडिया के पक्ष में न रहा हो, लेकिन भारतीय टीम 9 मार्च से अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट को लेकर तैयारी कर चुकी है। इस मैच में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी।
इस अहम मैच में सबसे वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद है। इंदौर मैच के दौरान उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बाहर बैठाया गया था। भारतीय टीम प्रबंधन ने मेडिकल स्टाफ के परामर्श से तेज गेंदबाजों को बाहर करने का फैसला लिया था। उन्हें आगे आईपीएल के बाद वनडे विश्व कप भी खेलना है। तीसरे मैच में शमी की जगह उमेश यादव को मोहम्मद सिराज के बाद दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया था।
और पढ़िए - WPL 2023: पहले मैच में ही लगी बाउंड्री की झड़ी, जानें किस खिलाड़ी ने जड़े सबसे ज्यादा चौके-छक्के
चौथे टेस्ट की पिच के बारे में राज्य संघ के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ''हमें भारतीय टीम प्रबंधन से कोई निर्देश नहीं मिला है। हमारे स्थानीय क्यूरेटर सामान्य ट्रैक तैयार कर रहे हैं जैसा कि हमने पूरे सत्र में किया है।'' उन्होंने कहा, "दरअसल, यहां जनवरी में आखिरी रणजी मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 प्लस का स्कोर बनाया था और गुजरात ने पारी की हार के बावजूद दोनों पारियों में 200 प्लस का स्कोर बनाया। इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा।"
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें