IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इन्हीं तैयारियों के बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने एक शानदार ट्वीट किया है और बताया है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार फिर से डेब्यू करने वाले हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस रोल में नजर आएंगे कार्तिक
दरअसल, दिनेश कार्तिक ने 2 फ़रवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। और अब ये दोबारा होने जा रहा है।” इस ट्वीट के सामने आने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि दिनेश बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये ट्वीट दिनेश ने इस बात की जानकारी देने के लिए किया है कि वह आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे। वे पहली बार किसी टेस्ट मैच में कमेंट्री करेंगे इसीलिए उन्होंने इसे अपना दूसरा डेब्यू बताया है। कार्तिक सीरीज में स्टार स्पोर्ट्स की टीम में शामिल किए गए हैं।
औरपढ़िए – स्पिनर पर टूट पड़े विस्टफोटक बल्लेबाज Josh Brown, ठोके 2 तूफानी छक्के, देखें
IND vs AUS Test Schedule: ये है टेस्ट सीरीज का शेड्यूल