IND VS AUS: इस तूफान से बचके रहना, नेट्स में उछल-उछलकर ठोक रहा ताबड़तोड़ रन, देखें वीडियो
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार 20 सितंबर से टी 20 सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के पहले मैच के लिए दोनों टीमों ने मोहाली पहुंचकर प्रैक्टि्स शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही प्रैक्टि्स शुरू कर चुकी है और उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होगा। रविवार को नेट्स में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए गए सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने तूफान मचाया। उन्होंने नेट्स में जमकर तबाही मचाई।
टिम डेविड ने उछल-उछलकर ऐसे करारे शॉट लगाए कि सब दंग रह गए। डेविड को हाल ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है। वे कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाकर आए हैं। कोई दोराय नहीं है कि यदि टिम ऑस्ट्रेलिया के लिए टी 20 डेब्यू करते हैं तो भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती साबित होंगे। टी 20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 158 से ज्यादा का है। जबकि औसत 46.50 का है। डेविड ने टी 20 इंटरनेशनल के 14 मैचों में 558 रन ठोके हैं। जबकि टी 20 के 128 मैचों में वे 31 से ज्यादा की एवरेज से 2725 रन बना चुके हैं।
IND VS AUS T20i Series
6 दिन में कुल 3 टी20 के मुकाबले होंगे
पहला मैच 20 सितंबर- मोहाली
दूसरा मैच 23 सितंबर- नागपुर
अंतिम मैच 25 सितंबर- हैदराबाद
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम
एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एस्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोस हेजलवुड, जोस इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और एडम जंपा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.