TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का इंडिया में बड़ा कारनामा, तोड़ दिया दस साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में कंगारू टीम ने पहली पारी में शानदार खेल दिखाया है। खास बात यह है कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman […]

australia broke ten year old record playing 100 overs in india
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में कंगारू टीम ने पहली पारी में शानदार खेल दिखाया है। खास बात यह है कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और कैमरुन ग्रीन (Cameron Green) की दम पर हुआ। जिससे ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत हो गई है।

100 से ज्यादा ओवर खेलने का रिकॉर्ड

चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने एक नया कीर्तिमान बनाया है, भारत में ऑस्ट्रेलिया 10 साल बाद ऐसी टीम बनी है, जिसने टेस्ट में 100 ओवर से ज्यादा खेले हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 90 ओवर तक बल्लेबाजी की थी, इसके बाद आज के दिन का खेल शुरू होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की। ऐसे में पिछले दस साल में ऑस्ट्रेलिया भारत में सबसे ज्यादा बार 100 ओवर खेलने वाली पहली टीम बन गई है। और पढ़िए - IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट बना गली क्रिकेट…गिल के छक्के से खो गई बॉल, चप्पल उतारकर टेंट में से ढूंढ़ लाया दर्शक, देखें वीडियो इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट मैच में 100 ओवर से ज्यादा खेले थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम भी तीन बार भारत में 100 से ज्यादा ओवर खेल चुकी है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाज की जिससे कंगारू टीम ने यह मुकाम हासिल किया।

उस्मान ख्वाजा ने खेली 422 गेंदे

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदों में 180 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 21 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने भी 170 गेंदों में 114 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 18 चौके लगाए। उस्मान और कैमरन के बीच 120 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई है, ख्वाजा और ग्रीन की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर बनाने की तरफ बढ़ रही है। और पढ़िए - IND vs AUS: इतना खराब रिव्यू…DRS पर ट्रोल हो गए जडेजा-रोहित, अंपायर को भी नहीं हुआ यकीन, देखें वीडियो

पांचवीं बार 300 पार

खास बात यह भी है कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 400 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में पांचवीं बार टेस्ट क्रिकेट में 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया से पहले इंग्लैंड ने भारत में 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। जिससे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति फिलहाल मजबूत नजर आ रही है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.