IND vs AUS: ‘वाह क्या गेंद है’ टर्न होकर स्टंप में घुसी जडेजा की चमत्कारी बॉल, हैरान रह गए Steve Smith, देखें वीडियो
IND vs AUS 1st Test Steve Smith Ravindra Jadeja
IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरुआत में ही दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया। हालांकि बाद में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला लेकिन दोनों को रविंद्र जडेजा ने अपने फिरकी के जाल में फंसाकर आउट कर दिया। जिसमें स्टीव स्मिथ तो हिल भी नहीं पाए और गेंद कब स्टंप में घुस गई इसे देखकर वे हैरान परेशान रह गए।
जडेजा की गेंद पर गच्चा खा गए स्टीव स्मिथ
चोट के चलते लंबे समय से टीम से बाहर रहने के बाद भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने शानदार वापसी की। जडेजा ने 35वें ओवर में पहले लाबुशेन और रेन्शॉ को लगातार दो गेंदों पर चलता किया वहीं इसके बाद 42 ओवर में शुरुआत से ही स्टीव स्मिथ को परेशान करना शुरू कर दिया। जडेजा ने पहले सीधी गेंद डाली वहीं ओवर की आखिरी गेंद बड़ी चालाकी से गुड लेंथ पर डाली जहां से उसे टर्न मिल गया और वह सीधे स्टीव स्मिथ के बैट और पैड के बीच से निकलकर स्टंप में जा घुसी। ये जडेजा का तीसरा विकेट था और इसे देखकर स्टीव स्मिथ थोड़ी देर तक हैरान रह गए वहीं विकेट के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली दौड़कर जडेजा के पास आए और उन्हें बधाई दी।
और पढ़िए – 23 चौके 3 छक्के…इस खिलाड़ी ने दोहरा शतक ठोक मचाई तबाही…फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
और पढ़िए – रविंद्र जडेजा ने झटका चौथा विकेट, टॉड मर्फी शून्य पर आउट
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.