IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पहला टेस्ट मैच नागपुर में शुरू हो गया है। कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है, जबकि टीम इंडिया आज पहले गेंदबाजी कर रही है। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज पूरे रंग में दिखे और अपने कप्तान की उम्मदीों पर खतरा उतरते हुए कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का खेल कर दिया।
इस तरह आउट हुए उस्मान ख्वाजा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पारी का दूसरा और खुद का पहला ओवर लेकर आए थे। अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने सीधे स्टंप में गेंद डाली, जिस पर उस्मान ख्वाजा चारों खाने चित हो गए और गेंद सीधा पैर में जा लगी। अपील होने पर अंपायर ने बल्लेबाज को LBW आउट करार दे दिया।
और पढ़िए – ये है असली मजा…अश्विन अन्ना ने उंगली घुमाकर लाबुशेन को क्या बताया, देखें Video
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया का खेल 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें