IND vs AUS: पहले टेस्ट में टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से धमाल मचाया है। अक्षर ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उनका यह टेस्ट मैचों में दूसरा अर्धशतक है।
अक्षर का दूसरा अर्धशतक
अक्षर पटेल ने 9 टेस्ट मैचों में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया है। अक्षर ने शानदार बैटिंग करते हुए 8 चौके लगाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक बनाया है। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर शानदार पाटनर्रशिप की। जिससे टीम इंडिया पहले टेस्ट में फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
औरपढ़िए – W W W W W… Todd Murphy ने तोड़ डाला 66 साल पुराना ये अनोखा रिकॉर्ड
9वें नंबर आकर लगाया अर्धशतक
अक्षर पटेल ने इस अर्धशतक के साथ एक और रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 9वें नंबर पर आकर अर्धशतक बनाया। बता दें कि अक्षर पटेल ने 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए थे, जिसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया।
औरपढ़िए – Bumrah के साथ क्या है समस्या, कब तक करेंगे मैदान में वापसी? जानिए
बतौर ऑलराउंडर अक्षर का शानदार प्रदर्शन
अक्षर पटेल को इस मैच में बतौर ऑलराउंडर खिलाया गया था। जहां उन्होंने अपना काम बखूबी निभाया। अक्षर को भले ही पहली पारी में विकेट नहीं मिले। लेकिन उन्होंने एक छोर से कंगारू बल्लेबाजों को बांधकर रखा। अक्षर ने 10 ओवर में 28 रन दिए, जिसमें उन्होंने 3 मेडन भी निकाले। अक्षर की कसी बॉलिं से अश्विन और जडेजा ने शानदार बॉलिंग करते हुए कंगारू बल्लेबाजों का आउट कर दिया।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें