IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा। मैच से पहले मुंबई के मौसम का हाल जानना बेहद जरूरी है। अगर मैच में बारिश होती है तो फैंस के लिए बुरी खबर होगी। ये मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और रात तक चलेगा।
मुंबई का लाइव वेदर अपडेट
शुक्रवार को महाराष्ट्र के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि मुंबई में मौसम साफ रहने की संभावना है और बारिश का दूर-दूर तक कोई भी आसार नहीं है। हालांकि दिन में मुकाबला शुरू होने की वजह से खिलाड़ियों को गर्मी और उसम झेलनी पड़ेगी। शाम ढलने के बाद हवा थोड़ी ठंडी हो जाएगी। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है।
और पढ़िए -LLC 2023: नॉकआउट मैच में आमने-सामने होगी गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी की टीम, घर बैठे ऐसे देख सकेंगे लाइव