IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच कल से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। जिसमें पहली बार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें कि हार्दिक पांड्या टेस्ट टीम में शामिल नहीं थे, लेकिन अब हार्दिक पांड्या ने टेस्ट टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जानिए हार्दिक ने टेस्ट टीम में वापसी पर क्या कहा।
हार्दिक पांड्याने कहा कि 'मैं तब तक टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा जब तक मुझे नहीं लगता कि मैंने अपना स्थान अर्जित कर लिया है, जब तक मुझे यह नहीं लगने लगेगा कि मैं टीम में वापसी कर सकता हूं तो तब तक मैं किसी दूसरे की जगह नहीं ले सकता।' बता दें कि हार्दिक पांड्या टी-20 और वनडे में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में हराया था।
और पढ़िए -NEP vs UAE: यूएई के साथ हो गई बेईमानी? खिलाड़ियों ने जताई हैरानी, देखें वीडियो
हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उन्होंने 31.29 की एवरेज से 532 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। हार्दिक फिलहाल टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन वह वनडे और टी-20 में लगातार खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी टेस्ट टीम में वापसी को लेकर सवाल उठते रहते हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें