नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया आज अपना आखिरी मैच खेल रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी है। केएल राहुल के साथ आज विराट कोहली ओपन करने आए। रोहित शर्मा खुद इस मैच को नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।
अभी पढ़ें – किंग कोहली का कमाल, 3 साल का सूखा खत्म, टी-20 में ठोकी पहली सेंचुरी
---विज्ञापन---
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। वहीं, उनकी जगह दीपक चाहर, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा बने हैं।
---विज्ञापन---
टूर्नामेंट के शुरुआत में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट और हॉन्ग कॉन्ग को 40 रन से हराया था। लेकिन सुपर-4 में पहुंचते ही टीम इंडिया को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 5 विकेट और श्रीलंका ने 6 विकेट से मात दी। गौरतलब है कि टीम इंडिया एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुकी है और इस मैच का अब कोई असर नहीं है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, आर अश्विन
अभी पढ़ें – ऐतिहासिक पारी के बाद विराट ने कही ये बड़ी बात, शतक 2 खास इंसानों को किया डेडिकेट
अफगानिस्तान हजरतउल्लाह जजई, रहमानउल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, नजीबउल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, अजमतउल्लह ओमरजाई, राशिद खान, मजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारुकी
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
(Zolpidem)