IND vs AFG: एशिया कप में आज टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होना है। शाम 7 बजकर 30 मिनट पर ये मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया एशिया कप में सुपर-4 के 2 मुकाबले हार कर फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। आज होने वाला ये मुकाबला एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान का अंतिम मुकाबला है।
अभीपढ़ें– Virat Kohli Century: 1020 दिनों का लंबा इंतजार, लौटे तो कर ली पोंटिंग की बराबरी, अब सिर्फ सचिन आगे
भारत-अफगानिस्तान की कहानी एक जैसी
एशिया कप में अब तक भारत-अफगानिस्तान की कहानी एक जैसी है। इन दोनों टीमों ने ग्रुप स्टेज में अपने सारे मुकाबले जीते थे। एक तरफ जहां भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और हांगकांग को हराया था। तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका और बांग्लादेश को मात दी थी। सुपर 4 में ये टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाईं।
जीत से साथ सफर करना चाहेगी टीम इंडिया
दोनों टीमें फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं और इस मुकाबले को अपने नाम कर जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म करना चाहेंगी। एशिया कप में भारतीय टीम में लगातार प्रयोग किए गए। ऐसे में कप्तान रोहिुत शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ अपने प्रयोग जारी रख सकते हैं। दीपक चाहर और अक्षर पटेल रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ दुबई पहुंचे थे, लेकिन रवींद्र जडेजा और आवेश खान के टीम से बाहर होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया।
आज इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ आज होने वाले मैच में दीपक चाहर और अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है। चाहर पावरप्ले में भारत की गेंदबाजी को मजबूत करेंगे, जबकि अक्षर गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल करने में माहिर हैं और जडेजा की जगह ले सकते हैं।