IND v NZ 3rd T20: बस इतने रन और…अहमदाबाद में Virat Kohli का रिकॉर्ड तोड़ देंगे सूर्या
IND v NZ 3rd T20 Suryakumar Yadav can break Virat kohli big record against New Zealand
IND v NZ 3rd T20: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। पिछले साल उनके बल्ले ने रनों की बारिश की और साल 2022 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अब सूर्या के पास टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
सूर्या को बनाने होंगे 52 रन
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। अगर सूर्यकुमार यादव इस मैच में 52 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर उन्हें पीछे छोड़ देंगे।
और पढ़िए – ‘आई लव यू रेचल…’ शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पाने के बाद Usman Khwaja ने दी इमोशनल स्पीच, देखें वीडियो
सूर्या तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये रिकॉर्ड
दरअसल, विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में 311 रन बनाए हैं, जबकि सूर्या ने कीवी टीम के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में 10वें नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिनमें 151.16 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वह तीसरा मैच में 52 रन बना लेते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे।
टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल मैचों में कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक कीवी टीम के खिलाफ 17 मैच खेले हैं, जिनमें 34.06 की औसत से 511 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.16 का रहा।
और पढ़िए – सुरेश रैना से बोली हरमनप्रीत कौर Thank you bhai ‘आपकी यह बात बहुत मायने रखती है’
पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका
तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच गई है। ये सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच है। क्योंकि पिछले 2 मुकाबलों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है। अब तीसरे टी20 में टीम इंडिया के सलामी जोड़ी में एक बदलाव हो सकता है। ईशान किशन या फिर शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.