Women’s T20 World Cup 2023: पहले मैच में हुआ बड़ा उलटफेर, श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को दी मात
Women's T20 World Cup 2023 SL-W vs BAN-W
ICC Women’s T20 World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। विश्वकप का पहला मैच 10 फरवरी 2023 को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच में टी20 में नंबर 8 रैंकिंग पर मौजूद श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर करते हुए अफ्रीका को मात्र 3 रनों से मात दे दी। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर के सामने मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 ही रन बना सकी और हार का शिकार हो गई।
और पढ़िए - विराट कोहली ने आज नहीं छोड़ा कैच, सिल्प पर झुके मुड़े और ख्वाजा का खेल खत्म, video
चमारी अट्टापट्टू ने खेली तूफानी पारी
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस लो स्कोरिंग मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही हालांकि बाद में कप्तान चमारी अट्टापट्टू और विशमी गुणरत्ने की 86 रनों की साझेदारी ने टीम को 129 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अट्टापट्टू ने 50 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 68 तो गुणरत्ने ने 35 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया।
इनोका रणवीरा ने झटके 3 विकेट, अफ्रीका को अंतिम समय पर मिली हार
129 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम ने निरंतर अंतराल में विकेट गंवा दिए और टीम की तरफ से कोई भी खिलाड़ी 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। टीम की तरफ से कप्तान सूने लुईस ने 28 रनों की पारी खेली इसके अलावा सब फेल रहे। वहीं श्रीलंका की तरफ से इनोका रणवीरा ने तीन विकेट झटके।
और पढ़िए - IND vs AUS: ‘वाह क्या गेंद है’…अश्विन ने कर दिया Warner का खेल…देखें VIDEO
साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11: लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मारिजान कप्प, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
श्रीलंका प्लेइंग 11 : चमारी अथापथु (c), हर्षिता मदावी, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (wk), ओशादी रणसिंघे, कविशा दिलहारी, अमा कंचना, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसूरिया
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.