ICC Women Ranking: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे महिला टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया की स्टार प्लेयर ऋचा घोष को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने टी-20 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। ऋचा ने हाल के सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था।
ऋचा घोष ने फिलहाल टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया के लिए अब तक उपयोगी पारियां खेली हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 31 नाबाद, वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 नाबाद और इंग्लैंड के खिलाफ 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें पहले दो मुकाबले टीम इंडिया ने जीते भी थे। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ ऋचा 0 पर आउट हो गई थी, जिससे उनके अंक गिर गए। लेकिन फिर भी वह सप्ताह के अंत में नवीनतम टी20ई बल्लेबाज रैंकिंग में 20वें स्थान पर पहुंच गई है।
फॉर्म में चल रही हैं ऋचा घोष
बता दें कि ऋचा घोष इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है। उनके योगदान की वजह से टीम इंडिया महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ऋचा ने अब तक 33 टी-20 मैचों में 549 रन बनाए हैं, जिसमें 47 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ट हैं।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें