ICC Ranking: कोई नहीं है टक्कर में…टेस्ट-वनडे-टी-20 के टॉप पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा, देखें लिस्ट
ICC Ranking Team India shines in Ashwin Ravindra Jadeja
ICC Ranking: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नंबर वन टेस्ट बॉलर बन गए हैं। लेकिन अश्विन अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं है जो टीम इंडिया की तरफ से आईसीसी में नंबर वन की पॉजिशन में हैं। बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को तो आईसीसी में जलवा देखने को मिल रहा है। वनडे-टेस्ट और टी-20 हर जगह इस वक्त टीम इंडिया का दबदबा नजर आ रहा है।
इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा
फिलहाल टीम इंडिया के खिलाड़ियों का आईसीसी रैंकिंग में जलवा है। जबकि भारतीय टीम भी तीनों फॉर्मेंट में से दो में नंबर वन और एक जगह दूसरे नंबर की पॉजिशन पर हैं। जबकि चार भारतीय खिलाड़ी नंबर के स्थान पर काबिज हैं। वहीं कई खिलाड़ी नंबर दो और नंबर-10 में बने हुए हैं।
और पढ़िए – डेविड मलान का तूफान, सेंचुरी ठोक रच दिया इतिहास
ICC रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-1 खिलाड़ी
- टीम इंडिया वनडे में नंबर-1टीम
- टीम इंडिया टी-20 में नंबर-1 टीम
- रविचंद्रन अश्विन नंबर -1 टेस्ट बॉलर
- मोहम्मद सिराज नंबर-1 वनडे बॉलर
- रविंद्र जडेजा नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर
- सूर्यकुमार यादव नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज
और पढ़िए – मुंबई इंडियंस ने किया कप्तान का ऐलान, हरमनप्रीत कौर को बड़ी मिली जिम्मेदारी, जानिए फुल स्क्वाड
नंबर 2 के स्थान पर भी टीम इंडिया का दबदबा
वहीं आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 के अलावा नंबर-2 की पॉजिशन पर भी टीम इंडिया के कई खिलाड़ी बने हुए हैं। टी-20 ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या नंबर-2 के स्थान पर बने हुए हैं। अश्विन टेस्ट में नंबर-2 ऑलराउंडर हैं। जबकि टेस्ट और वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा टॉप-10 में बने हुए हैं। ऐसे में कहा जा सकता फिलहाल टीम इंडिया का दबदबा आईसीसी रैंकिंग में चल रहा है।
और पढ़िए –खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.