ICC Men’s T20I Bowling Rankings: अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का जलवा, राशिद खान बने ‘किंग’
ICC Men's T20I Bowling Rankings
ICC Men's T20I Bowling Rankings: आईसीसी ने बुधवार को ताजा टी20 की रैंकिंग जारी की है, जिसमें बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। टी20 की बॉलिंग रैंकिंग में अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को जबरदस्त फायदा मिला है और वह ICC टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। राशिद इस फॉर्मेट में निरंतर शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर हैं।
राशिद खान ने इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बुधवार को जारी नई रैंकिंग में टॉप पर मौजूद श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा को पछाड़ा है। उन्होंने हाल में पाकिस्तान को टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए 2-1 से हराया था। जिसमें उन्होंने 3 विकेट निकाले थे। इस दौरान राशिद का इकॉनोमी रेट बेहद शानदार रहा था, अब राशिद को इस प्रदर्शन का फायदा रैंकिंग में मिला है।
राशिद 710 अंकों के साथ टॉप पर
टी20 रैंकिंग की बात करें तो राशिद खान के 710 अंक हो गए हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद वानिंदु हसरंगा 695 अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। ताजा टी20 बॉलिंग रैंकिंग में विशेष रूप से अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल हो गए हैं।
आईसीसी बॉलिंग रैंकिंग में अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ियों का जलवा
राशिद खान के अलावा अफगानिस्तान टीम के 2 खिलाड़ियों ने भी छलांग लगाई हैं। साथी फजलहक फारूकी को स्थान का बड़ा फायदा मिला है। वह सातवें नंबर पर आ गए हैं। जबकि मुजीब उर रहमान पांचवे नंबर पर काबिज हैं। फहजल फारुकी ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में कुल पांच विकेट लिए थे, जबकि मुजीब ने 4 विकेट चटकाए थे।
आईसीसी मेंस टी20 बॉलिंग रैंकिंग के टॉप पांच बॉलर
- राशिद खान, 702 रेटिंग प्वाइंट
- वानिंदु हसरंगा, 695 रेटिंग प्वाइंट
- जोश हेजलवुड, 690 रेटिंग प्वाइंट
- आदिल रशीद, 684, रेटिंग प्वाइंट
- मुजीब-उर रहमान, 681 रेटिंग प्वाइंट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.