ICC Men's T20I Bowling Rankings: आईसीसी ने बुधवार को ताजा टी20 की रैंकिंग जारी की है, जिसमें बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। टी20 की बॉलिंग रैंकिंग में अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को जबरदस्त फायदा मिला है और वह ICC टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। राशिद इस फॉर्मेट में निरंतर शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर हैं।
राशिद खान ने इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बुधवार को जारी नई रैंकिंग में टॉप पर मौजूद श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा को पछाड़ा है। उन्होंने हाल में पाकिस्तान को टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए 2-1 से हराया था। जिसमें उन्होंने 3 विकेट निकाले थे। इस दौरान राशिद का इकॉनोमी रेट बेहद शानदार रहा था, अब राशिद को इस प्रदर्शन का फायदा रैंकिंग में मिला है।
टी20 रैंकिंग की बात करें तो राशिद खान के 710 अंक हो गए हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद वानिंदु हसरंगा 695 अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। ताजा टी20 बॉलिंग रैंकिंग में विशेष रूप से अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल हो गए हैं।
आईसीसी बॉलिंग रैंकिंग में अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ियों का जलवा
राशिद खान के अलावा अफगानिस्तान टीम के 2 खिलाड़ियों ने भी छलांग लगाई हैं। साथी फजलहक फारूकी को स्थान का बड़ा फायदा मिला है। वह सातवें नंबर पर आ गए हैं। जबकि मुजीब उर रहमान पांचवे नंबर पर काबिज हैं। फहजल फारुकी ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में कुल पांच विकेट लिए थे, जबकि मुजीब ने 4 विकेट चटकाए थे।