‘मैंने एक लिस्ट बना रखी है…’ मॉडल के साथ विवाद के बाद पृथ्वी शॉ का झलका दर्द
prithvi shaw
नई दिल्ली: पृथ्वी शॉ में टैलेंट की कमी नहीं है। जब बह अपने लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाजी अटैक को तहस-नहस कर देते हैं। लेकिन कम उम्र में डेब्यू करने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए तरस रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में एंट्री मिली, मगर प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला।
और पढ़िए - BAN vs ENG: शाकिब अल हसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी
सिर्फ टीम इंडिया में एंट्री मायने रखती-पृथ्वी शॉ
हाल ही में पृथ्वी शॉ मुंबई में एक मॉडल के साथ विवाद में फंस गए। मॉडल उनपर कई आरोप लगाए। इन सब विवादों के बाद शॉ ने अपने दिल की बात फैंस के सामने रखी है। शॉ ने कहा है कि उनके लिए सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया में एंट्री मायने रखती है। पृथ्वी शॉ ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि मेरे लिए सिर्फ टीम इंडिया के लिए खेलना मायने रखता है। मैं मौकों की तलाश में रहूंगा क्योंकि मैंने एक लिस्ट बना रखी है कि मुझे इस टीम इंडिया के साथ क्या-क्या हासिल करना है।
इतनी मेहनत के बावजूद मैं टीम इंडिया में क्यों नहीं हूं-पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने कहा कि टी20 में वापसी से मुझे बहुत अच्छा लगा। खिलाड़ियों से मुलाकात हुई उनके साथ ट्रेनिंग हुई। मुझे मजा आया। हां मुझे खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन कमबैक उससे ज्यादा अहम चीज है। शॉ ने आगे कहा कि कभी-कभी ऐसा लगता था कि इतनी मेहनत के बावजूद मैं टीम इंडिया में क्यों नहीं हूं लेकिन देर कभी नहीं होती। पृथ्वी शॉ फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.