TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

‘हुस्ने जाना की तारीफ…’, हसन अली ने वाइफ साम्या पर क्यों लुटाया प्यार? जानिए वजह

Hasan Ali Wife: पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली ने हरियाणा की रहने वाली साम्या से शादी की है। करीब 5 साल पहले दोनों दुबई में एक करीबी दोस्त के जरिए मिले थे। फिर दोनों ने एक साल बाद ही शादी कर ली थी। रविवार को हसन अपनी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस […]

Hasan Ali Wife Samiya
Hasan Ali Wife: पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली ने हरियाणा की रहने वाली साम्या से शादी की है। करीब 5 साल पहले दोनों दुबई में एक करीबी दोस्त के जरिए मिले थे। फिर दोनों ने एक साल बाद ही शादी कर ली थी। रविवार को हसन अपनी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हसन अली ने वाइफ पर जमकर प्यार लुटाया।

'हुस्ने जाना की तारीफ मुमकिन नहीं...'

उन्होंने इंस्टाग्राम पर वाइफ को अलहदा अंदाज में बधाई दी। तेज गेंदबाज ने एक वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- "मेरे जीवनसाथी को एनिवर्सरी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। अच्छे और बुरे दिनों में मेरा सबसे बड़ा सपोर्टर बनने के लिए धन्यवाद।" इस वीडियो में हसन अली ने नुसरत फतह अली का फेमस सॉन्ग 'हुस्ने जाना की तारीफ मुमकिन नहीं...' शेयर किया। हसन के इस वीडियो में जीवन की प्रमुख घटनाओं, खासकर उनके आखिरी जन्मदिन की कुछ यादगार तस्वीरें शामिल थीं। कपल ने 20 अगस्त, 2019 को शादी की थी। करीब दो साल बाद उनके परिवार में किलकारी गूंजी। उन्होंने 2021 में अपनी बच्ची हेलेना हसन अली का स्वागत किया।

इंग्लैंड में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं साम्या 

वहीं साम्या और उनके परिवार की बात की जाए तो उन्होंने इंग्लैंड में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह दुबई में अपने माता-पिता के साथ रहती थीं। उनके परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली में भी रहते हैं। साम्या को अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेटरों के कई सामाजिक समारोहों और प्रमुख क्रिकेट आयोजनों में देखा जाता है। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान की शादी में भी हिस्सा लिया था। शादाब हसन के करीबी दोस्त हैं। साम्या से जुड़ी एक कंट्रोवर्सी भी सामने आ चुकी है। दरअसल, इस साल मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कमेंटेटर साइमन डूल बेकाबू हो गए थे। उन्होंने हसन अली की पत्नी की खूबसूरती पर कमेंट किया, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। ये भी पढ़ें: PSL 2023: हसन अली की पत्नी की खूबसूरती देख साइमन डूल बेकाबू, लाइव कमेंट्री पर नया बखेड़ा, Video 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.