IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने एक हाथ से पकड़ा गजब का कैच, विराट ने लगा लिया गले, देखें VIDEO
hardik pandya cotton bowled devon conway
IND vs NZ: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ा गई हैं। कप्तान टॉम लैथम समेत कीवी टीम के पांच बल्लेबाज पवेलियन में लौट चुके हैं। वहीं आज के मैच में भारतीय गेंदबाज शानदार बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं। इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी शानदार बल्लेबाजी की है, उन्होंने अपनी ही बॉल पर कीवी ओपनर डेवन कोनवे को कॉटन बोल्ड कर दिया।
पांड्या ने पकड़ा गजब का कैच
हार्दिक पांड्या ने डेवन कोनवे को सीधी गेंद डाली, लेकिन कॉनवे डिफेंड करने के चक्कर में अपना बल्ला सीधा कर बैठे, जिससे गेंद सीधी पांड्या की तरफ गई, हालांकि गेंद बहुत नीची थी, ऐसे में पांड्या ने तेजी से झुकते हुए कैच पूरा कर लिया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस विकेट के बाद विराट कोहली ने दौड़कर हार्दिक को गले लगा लिया।
और पढ़िए – Mohammad Shami ने अपनी ही गेंद पर एक हाथ से पकड़ा Daryl Mitchell का खतरनाक कैच, देखें वीडियो
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है, जो अब तक सही साबित होता नजर आ रहा है। क्योंकि टीम इंडिया के बॉलरों ने शानदार शुरुआत की है। कीवी टीम के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।
और पढ़िए – रोहित शर्मा टॉस जीतने के बाद भूल गए कि क्या करना है..बैटिंग या बॉलिंग..जानें फिर क्या हुआ?
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.