TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

‘उसने कोई क्राइम नहीं किया है..’ KL Rahul के समर्थन में उतरे हरभजन सिंह, आलोचकों को दिया मुंह तोड़ जवाब

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे फिर भी प्लेइंग इलेवन में बने हुए हैं। इस लेकर क्रिकेट जगत में काफी बातें हो रही हैं। कई एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर उन्हें टीम […]

KL Rahul Harbhajan Singh
नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे फिर भी प्लेइंग इलेवन में बने हुए हैं। इस लेकर क्रिकेट जगत में काफी बातें हो रही हैं। कई एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर उन्हें टीम से बाहर निकालने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनके समर्थन के लिए भी आवाज बुलंद तरीके से उठ रही है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक ट्वीट किया है और केएल राहुल को अकेला छोड़ने की अपील की है।

हरभजन सिंह ने इस अंदाज में किया केएल राहुल का समर्थन

भारतीय टीम के उप-कप्तान केएल राहुल वनडे और टी20 के शानदार खिलाड़ी है लेकिन टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया जिसमें वे फेल रहे। इस खराब प्रदर्शन के बाद कई लोग उनकी जगह किसी और अच्छे खिलाड़ी को खिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं इस डिबेट के बीच हरभजन सिंह ने राहुल का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है और सभी की बोलती बंद कर दी है। हरभजन ने ट्वीट करके लिखा, ''क्या हम केएल राहुल को अकेला छोड़ सकते हैं? उसने कोई क्राइम नहीं किया है। वह अभी भी बड़ा खिलाड़ी है। वह दमदार वापसी करेगा। हम इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे दौर से गुजरते हैं। वह पहला और आखिरी नहीं है। इसलिए तथ्य को मानिए कि वह अपना भारतीय खिलाड़ी है और विश्वास रखो।'' और पढ़िए - PSL 2023: पड़कर स्टंप उखाड़ ले गई Rashid Khan की गेंद, हिल भी नहीं पाए Jason Roy, देखें और पढ़िए - जेम्स एंडरसन ने तोड़ा 87 साल पुराना रिकॉर्ड, अश्विन ने भी लगाई छलांग, देखें टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट

केएल राहुल का टेस्ट करियर

केएल राहुल का टेस्ट करियर नौ साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुआ था। 2014 से 2023 तक उन्होंने 47 टेस्ट मैच में 33.44 के औसत से 2642 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल ने 7 शतक और 13 अर्धशतक बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पहले दो मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 38 रन आए हैं और ये चिंता का विषय बना हुआ है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.