TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Gymnast Dipa Karmakar: जिमनास्ट दीपा करमाकर पर 21 महीने का लगा प्रतिबंध, जानें क्या है मामला

Gymnast Dipa Karmakar: इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) ने प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन को लेकर भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकर पर 21 महीने का बैन लगाया है। ITA के मुताबिक, करमाकर ने प्रतिबंधित हाइजेनामाइन का सेवन किया था। बता दें कि हाइजेनामाइन (Higenamine) को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की 2017 में प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में जोड़ा गया […]

Gymnast Dipa Karmakar: इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) ने प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन को लेकर भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकर पर 21 महीने का बैन लगाया है। ITA के मुताबिक, करमाकर ने प्रतिबंधित हाइजेनामाइन का सेवन किया था।

बता दें कि हाइजेनामाइन (Higenamine) को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की 2017 में प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में जोड़ा गया था। दीपा के सैंपल 11 अक्टूबर 2021 को कलेक्ट किए गए थे। अब डोप टेस्ट में फेल होने पर ITA की ओर से लगाया गया बैन 10 जुलाई 2023 तक जारी रहेगा।

---विज्ञापन---

अक्टूबर 2021 को लिया गया था सैंपल

इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) के मुताबिक, 11 अक्टूबर 2021 को फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल जिम्नास्ट (FIG) की ओर से डोप टेस्ट किया गया था। उनके टेस्ट सैंपल को पॉजिटिव पाया गया है। डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने के बाद दीपा किसी कॉम्पिटिशन का हिस्सा नहीं रही हैं।

---विज्ञापन---

ITA की ओर से लगाए गए प्रतिबंध का मतलब है कि 29 साल की दीपा विश्व कप सीरीज के सभी टूर्नामेंटों और छह विश्व चैलेंज कप सीरीज में से कम से कम तीन में नहीं खेल पाएंगी। प्रतिबंध खत्म होने के बाद वे 23 सितंबर से एंटवर्प में शुरू होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर इवेंट वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 के लिए पात्र होंगी।

और पढ़िए – वुमन प्रीमियर लीग की तैयारियां तेज, गुजरात जायंट्स में विश्व विजेता की एंट्री

क्या है प्रतिबंधित हाइजेनमाइन

यूनाइटेड स्टेट्स एंटी-डोपिंग एजेंसी (USADA) के अनुसार, हाइजेनमाइन एक मिश्रित एड्रीनर्जिक रिसेप्टर की प्रक्रिया है। ये एक एंटी एस्थमा के रूप में काम कर सकता है। इससे सांस नहीं फूलती है और कार्डियोटोनिक के चलते कार्डियक आउटपुट बढ़ जाता है और हार्ट रेट मजबूत हो जाती है।

और पढ़िए –  14 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी भारतीय टीम, यहां जानें अब तक कैसा रहा है प्रदर्शन

ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट हैं दीपा

बता दें कि दीपा करमाकर ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट हैं। त्रिपुरा की दीपा ने रियो ओलंपिक 2016 में महिलाओं के वॉल्ट फाइनल में चौथा स्थान हासिल करके इतिहास रच दिया था। इससे पहले करमाकर ने ग्लासगो में 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य जीता था।

खेलों के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बन गईं थीं। दीपा ने एशियन जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में कांस्य जीता था और 2015 वर्ल्ड आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में पांचवां स्थान हासिल किया था।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(Xanax)


Topics: