FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप का राउंड ऑफ-16 के मुकाबलें चल रहे हैं। आज दो मैच खेले जाएंगे। स्पेन बनाम मोरक्को और पुर्तगाल के सामने स्विटजरलैंड की टीम होगी। क्वार्टर फाइनल के लिए 6 टीमों ने जगह पक्की कर ली है। नीदरलैंड, अर्जेंटीना, फ्रांस, इंग्लैंड, ब्राजील और क्रोएशिया की टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी हैं। फाइनल स्पॉट बुक करने की कोशिश में चार टीमें - मोरक्को, स्पेन, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड हैं।
राउंड- 16 के मैचों में शानदार फुटबॉल देखने को मिला। मंगलवार की सुबह, पांच बार चैंपियन ब्राजील ने दक्षिण कोरिया की टीम को 4-1 से एकतरफा हराया। इस मैच में ब्राजील टीम की क्लास दिखी। इसके पहले वर्ल्ड कप के पहले पेनल्टी शूटआउट में कोएशिया ने जापान का सपना तोड़ दिया। प्री-क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने USA को 3-2 से पराजित किया था। अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पराजित किया था। वहीं, फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से धूल चटाई थी अब बारी क्वार्टर फाइनल का है।
औरपढ़िए–FIFA World Cup 2022: रिचार्लिसन के गोल से गोल्डन बूट की रेस हुई रोमांचक, Lionel Messi समेत इन खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर