TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

FIFA World Cup का किकऑफ कल, जानें भारत में कहां देख सकेंगे फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

नई दिल्ली: कतर में कल से दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट की शुरुआत होने जा रहा है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर से कतर में होने जा रहा है। मैदान स्टार फुटबॉलर के इंतजार में हैं। कतर की सड़कों पर फैंस का जमावड़ा लग गया है। पहला मैच मेजबान कतर और […]

नई दिल्ली: कतर में कल से दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट की शुरुआत होने जा रहा है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर से कतर में होने जा रहा है। मैदान स्टार फुटबॉलर के इंतजार में हैं। कतर की सड़कों पर फैंस का जमावड़ा लग गया है। पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा। इस साल 32 टीमें भाग ले रही हैं। करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 64 मैच खेले जाएंगे। लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे सितारों आखिरी बार वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे।

कहां देखें फ्री लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत में फुटबॉल को चाहने वाले की संख्या काफी है। फैंस अपनी-अपनी टीम को चियर्स करते हैं। टीवी ब्राडकास्ट को भारत से काफी व्यूअरशिप मिलते हैं। भारत में JioCinema ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा। मोबाइल और लैपटॉप पर मैच को देख सकेंगे। आप JioCinema की वेबसाइट पर मुफ्त में मैच देख सकते हैं। टीवी पर लाइव मैच Sports18 और Sports18 HD पर आएगा।

टीम ग्रुप

ग्रुप-ए: इक्वाडोर, नेदरलैंड्स, सेनेगल, कतर ग्रुप-बी: इंग्लैंड, वेल्स, यूएसए, ईरान ग्रुप-सी: पोलैंड, अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको ग्रुप-डी: फ्रांस, ट्यूनिशिया, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क ग्रुप-ई: कोस्टा रिका, जर्मनी, स्पेन, जापान ग्रुप-एफ: क्रोएशिया, मोरक्को, बेल्जियम, कनाडा ग्रुप-जी: सर्बिया, ब्राजील, कैमरून, स्विट्जरलैंड ग्रुप-एच: उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक, पुर्तगाल घाना फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार, 18 दिसंबर को खेला जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---