नई दिल्ली: वुमंस फीफा वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। मंगलवार को फिलीपींस की टीम ने न्यूजीलैंड को 1-0 से करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप के इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज की। फिलीपींस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही है और उसने इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की राह मुश्किल बना दी है। न्यूजीलैंड को अब आखिरी 16 में पहुंचने के लिए संघर्ष का सामना करना होगा।
सरीना बोल्डेन ने दागा एकमात्र गोल
इससे पहले फिलीपींस को ओपनिंग मैच में स्विट्जरलैंड ने 2-0 से करारी शिकस्त दी थी। फिलीपींस के लिए एकमात्र गोल फॉरवर्ड सरीना बोल्डेन ने 24वें मिनट में दागा। उन्होंने ये गोल हेडर के जरिए किया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच जद्दोजहद चलती रही, लेकिन न्यूजीलैंड एक भी गोल नहीं कर सकी।
फिलीपींस की उम्मीदें जिंदा
फिलीपींस की इस जीत से आखिरी 16 में जगह बनाने की उम्मीद जिंदा हो गई है। ये मैच जीतते ही फिलीपींस की गोलकीपर ने बॉल को पैर पर उछालकर सेलिब्रेट किया तो वहीं उनकी फुटबॉलर दौड़ती हुईं आईं और एक-दूसरे को गले लगा लिया। वे इस मौके पर काफी इमोशनल नजर आईं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की खिलाड़ी इस हार से हैरान रह गईं। उन्हें इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो गया कि पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही फिलीपींस जैसी टीम उन्हें शिकस्त दे सकती है। फिलीपींस का अगला मुकाबला नॉर्वे से 30 जुलाई को होगा।