Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: स्पेन के स्ट्राइकर ने कोस्टा रिका के गोल पोस्ट को चीरा, दागे 7 गोल, देखें Video

FIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप 2022 में स्पेन ने चैंपियन वाली शुरुआत कर दी है। स्पेन के स्ट्राइकर्स ने कोस्टा रिका के उपर ऐसा हमला बोला कि एक के बाद एक 7 दनादन गोल दाग दिए। 2010 की विश्व विजेता टीम ने अपनी क्लास दिखाई और कोस्टा रिका के खिलाड़ियों को खूब छकाया। […]

FIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप 2022 में स्पेन ने चैंपियन वाली शुरुआत कर दी है। स्पेन के स्ट्राइकर्स ने कोस्टा रिका के उपर ऐसा हमला बोला कि एक के बाद एक 7 दनादन गोल दाग दिए। 2010 की विश्व विजेता टीम ने अपनी क्लास दिखाई और कोस्टा रिका के खिलाड़ियों को खूब छकाया। इस मुकाबले में इतने गोल हुए कि स्पेन को मिली जीत वर्ल्ड कप में उसकी सबसे बड़ी जीत में दर्ज हो गई. कोस्टा रिका के खिलाफ स्पेन ने 7 गोल किए।

स्पेन ने कोस्टा रिका को रौंदा

मैच में स्पेन का दबदबा देखने को मिला। कोस्टा रिका का कोई खिलाड़ी विरोधी टीम के गोल की ओर कोई शॉट तक नहीं मार पाया जबकि स्पेन की टीम ने गोल पर 17 शॉट मारे जिनमें से सात बार गेंद नेट्स में समां गई। स्पेन की ओर से टोरेस ने दो गोल 31वें और 54वें मिनट में किए। डैनी ओल्मो (11वें मिनट), मार्को असेंसियो (21वें मिनट), गावी (74वें मिनट), कार्लोस सोलेर (90वें मिनट) और अल्वारो मोराटा (90 प्लस दो मिनट) ने एक-एक गोल दागे। अभी पढ़ें पिता के नक्शेकदम पर बेटा...धाकड़ बैटर के बेटे ने अपनी पहली पारी में जड़ा शतक इस बड़ी जीत से स्पेन का आगे का रास्ता साफ हो गया है। स्पेन के लिए प्री-क्वार्टर फाइनल की राह आसान हो गई है। जीत के बाद स्पेन के मुख्य कोच लुइस एनरिक ने कहा कि उनकी टीम का गोल पॉजिशन असाधारण था। अभी पढ़ें IND vs BAN ODI: धाकड़ बल्लेबाज को मिली टीम इंडिया में जगह...अकेला ही छुड़ा सकता है बांग्लादेश के छक्के..   लुइस एनरिक ने कहा कि टीम उसी अंदाज में खेली, जैसे कई साल से खेलती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि जब चीजें इस तरह से चलती हैं, तो फुटबॉल एक अद्भुत खेल बन जाता है। हम गेंद को संभालने और फिनिशिंग में असाधारण थे। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---