नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री ले ली। फ्रांस की जीत में फुटबॉलर थियो हर्नांदेज और रांडल कोलो मुआनी का योगदान रहा। हर्नांदेज ने पहले पांच मिनट में ही गोल दागकर मोरक्को को चारों खाने चित कर दिया। उनका गोल इतना लाजवाब था कि फुटबॉलर्स का झुंड इसे रोकने की कोशिश में ही रह गया, लेकिन वे हर्नादेज का तूफान नहीं रोक पाए।
इतने में हर्नांदेज अपनी पोजिशन ले चुके थे। इधर एम्बाप्पे झुंड से घिरे थे, जैसे ही उन्होंने हर्नांदेज को पास दिया उन्हें गोल करने का मौका मिल गया। हर्नांदेज को पास आता देख मोरक्को का गोलकीपर आगे आ गया, उसकी धड़कनें बढ़ने लगीं। अब हर्नादेज पूरी तरह हावी हो चुके थे, उन्होंने शानदार स्किल दिखाते हुए बॉल को बाएं पैर पर लिया और इतना शानदार गोल दागा कि सब दंग रह गए। फ्रांस के लिए गोल का खाता खोल हर्नांदेज ने अपनी टीम को आगे कर दिया।
अर्जेंटीना से होगा फाइनल मुकाबला
इसके बाद दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर चलती रही। फिर 79वें मिनट में कोलो मुआनी ने दूसरा गोल दाग सनसनी मचा दी। फ्रांस के आक्रामक रुख का मोरक्को के पास अंत तक कोई जवाब नहीं रहा और वह यह मुकाबला हार गई। अब फ्रांस 18 दिसंबर को अर्जेंटीना से होने वाले मुकाबले को लेकर तैयारियों में जुट गई है। हर्नादेज का कहना है कि वे मेसी की टीम से बिलकुल भी नहीं डर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि फ्रांस फाइनल में अर्जेंटीना को शिकस्त दे देगी।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें