TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: एम्बाप्पे ने झुंड को चीरा, थियो हर्नांदेज ने बाएं पैर से दाग दिया तूफानी गोल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री ले ली। फ्रांस की जीत में फुटबॉलर थियो हर्नांदेज और रांडल कोलो मुआनी का योगदान रहा। हर्नांदेज ने पहले पांच मिनट में ही गोल दागकर मोरक्को […]

FIFA World Cup 2022 france vs morocco kylian mbappe theo hernandez
नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री ले ली। फ्रांस की जीत में फुटबॉलर थियो हर्नांदेज और रांडल कोलो मुआनी का योगदान रहा। हर्नांदेज ने पहले पांच मिनट में ही गोल दागकर मोरक्को को चारों खाने चित कर दिया। उनका गोल इतना लाजवाब था कि फुटबॉलर्स का झुंड इसे रोकने की कोशिश में ही रह गया, लेकिन वे हर्नादेज का तूफान नहीं रोक पाए।

इस तरह की कोशिश 

फ्रांस पहले ही मिनट से मोरक्को पर हावी रही। पांचवें मिनट में फ्रांस के फुटबॉलर बॉल को लेकर आगे बढ़े तो मोरक्को के लिए डिफेंस में उनके फुटबॉलर्स ने झुंड बनाकर इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन इसी जद्दोजहद में मोरक्को के फुटबॉलर के सीने पर लगकर बॉल उछल गई। और पढ़िएFIFA World Cup Lionel Messi: अर्जेंटीना के लिए बन रहे दो गजब संयोग, क्या लियोनेल मेसी की जीत हो गई तय?
और पढ़िए - FIFA World Cup 2022: एम्बाप्पे ने झुंड को चीरा, थियो हर्नांदेज ने बाएं पैर से दाग दिया तूफानी गोल, देखें वीडियो

गोलकीपर को छका दागा तूफानी गोल 

इतने में हर्नांदेज अपनी पोजिशन ले चुके थे। इधर एम्बाप्पे झुंड से घिरे थे, जैसे ही उन्होंने हर्नांदेज को पास दिया उन्हें गोल करने का मौका मिल गया। हर्नांदेज को पास आता देख मोरक्को का गोलकीपर आगे आ गया, उसकी धड़कनें बढ़ने लगीं। अब हर्नादेज पूरी तरह हावी हो चुके थे, उन्होंने शानदार स्किल दिखाते हुए बॉल को बाएं पैर पर लिया और इतना शानदार गोल दागा कि सब दंग रह गए। फ्रांस के लिए गोल का खाता खोल हर्नांदेज ने अपनी टीम को आगे कर दिया।

अर्जेंटीना से होगा फाइनल मुकाबला

इसके बाद दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर चलती रही। फिर 79वें मिनट में कोलो मुआनी ने दूसरा गोल दाग सनसनी मचा दी। फ्रांस के आक्रामक रुख का मोरक्को के पास अंत तक कोई जवाब नहीं रहा और वह यह मुकाबला हार गई। अब फ्रांस 18 दिसंबर को अर्जेंटीना से होने वाले मुकाबले को लेकर तैयारियों में जुट गई है। हर्नादेज का कहना है कि वे मेसी की टीम से बिलकुल भी नहीं डर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि फ्रांस फाइनल में अर्जेंटीना को शिकस्त दे देगी। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.