नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के नॉकआउट मुकाबले शुरू हो चुके हैं। शनिवार को पहला मुकाबला नीदरलैंड-यूएएस के बीच खेला गया, जिसमें नीदरलैंड ने धमाकेदार प्रदर्शन कर महाशक्ति यूएएस को करारी शिकस्त थमा दी। नीदरलैंड की शुरुआत शानदार रही। उसने हाफ से पहले ही दो गोल दाग यूएएस को घुटनों पर ला खड़ा किया।
हाफ टाइम के बीच यूएएस ने कई दाव चले। यूएएस के फुटबॉलर हाजी राइट ने 76वें मिनट में मौका मिलते ही एक गोल दाग इस बढ़त को कम कर दिया। हालांकि इसके बाद गोल के लिए जद्दोजहद चलती रही और नीदरलैंड ने एक बार फिर गेम में वापसी कर ली। टीम की ओर से डेंजेल डम्फ्राइज ने 81वें मिनट में गोल दाग नीदरलैंड को 3-1 से शानदार बढ़त दिला दी। यूएएस इसके बाद गोल करने में सफल नहीं हो पाई और आखिरकार वह मुकाबला 3-1 से हार गई। इस हार के बाद यूएएस का इस वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया है।
मैच के दौरान एक भावुक पल देखने को मिला। अपनी टीम के लिए गोल दागने के बाद डेली ब्लाइंड सीधे अपने पिता डेनी ब्लाइंड के पास पहुंचे और उनका मुंह पकड़कर खुशी जताने लगे। डेनी पूर्व डच फुटबॉलर हैं। वह स्पार्टा रॉटरडैम, अजाक्स और नीदरलैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए एक डिफेंडर के रूप में खेलते थे। वह अजाक्स और नीदरलैंड के कोच भी रह चुके हैं।
औरपढ़िए- खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें