नई दिल्ली: FIFA वर्ल्ड कप 2022 में रोमांच के वो नजारे सामने आ रहे हैं, जिसे देख दुनिया दंग है। एक ऐसा ही नजारा नीदरलैंड-यूएएस के बीच खेले गए नॉकआउट मुकाबले में सामने आया। इस मुकाबले में नीदरलैंड के फुटबॉलर्स यूएएस पर पूरी तरह हावी रहे। उन्होंने यूएएस को 3-1 से ऐसी करारी शिकस्त दी कि दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। इस दौरान नीदरलैंड के फुटबॉलर्स ने हैरतअंगेज गोल दागकर महफिल लूट ली।
हाफ टाइम के बीच यूएएस ने वापसी करने की कोशिश की। यूएएस के फुटबॉलर हाजी राइट ने 76वें मिनट में मौका मिलते ही एक गोल दाग दिया। हालांकि इसके बाद दोनों टीमों के बीच जद्दोजहद चलती रही। इस बीच नीदरलैंड ने एक बार फिर गेम में वापसी कर ली। टीम की ओर से डेंजेल डम्फ्राइज ने 81वें मिनट में गोल दाग नीदरलैंड को 3-1 से धमाकेदार बढ़त दिला दी। यूएएस इसके बाद एंड टाइम तक एक भी गोल नहीं कर पाई। आखिरकार वह यह नॉकआउट मुकाबला 3-1 से हार गई। इस हार के बाद यूएएस का इस वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया।
औरपढ़िए- खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें