TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: 18 दिसंबर को होगा फाइनल मुकाबला…यहां देख सकेंगे Live

FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है। इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के मैच अब खत्म हो गए हैं। कुल 4 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। इस लीग में कुछ रोमांचक मैच देखने को मिले। खास बात ये है कि सुपर 16 राउंड […]

FIFA World Cup 2022
FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है। इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के मैच अब खत्म हो गए हैं। कुल 4 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। इस लीग में कुछ रोमांचक मैच देखने को मिले। खास बात ये है कि सुपर 16 राउंड के बाद क्वार्टर फाइनल राउंड में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। फीफा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और पुर्तगाल जैसी मजबूत टीमों का बाहर होना फैंस के लिए हैरान कर रहा है। सेमीफाइनल के लिए जिन 4 टीमों ने जगह बनाई है, उनमें फ्रांस, अर्जेंटीना, क्रोएशिया और मोरक्को की टीमें शामिल हैं। भारत में आप सेमीफाइनल मुकाबले Jio Cinema app पर लाइव दे सकते हैं। और पढ़िएYassine Bounou: चीते सी छलांग बाज की नजर से बचाए गोल, यासिने बोनो ने मोरक्को के लिए रच दिया इतिहास, देखें वीडियो
और पढ़िएFIFA World Cup 2022: 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील को क्रोएशिया ने रौंदा, पेनल्टी शूटआउट में दी शिकस्त

FIFA World Cup Semi-final, Full Fixture, जानें कब होंगे सेमीफाइनल मुकाबला

पहला सेमीफाइनल अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया (12.30 रात में)- 14 दिसंबर दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस बनाम मोरक्को (रात 12:30 बजे)- 15 दिसंबर तीसरे स्थान का मैच 17 दिसंबर 2022- रात 8:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम FIFA World Cup 2022 का फाइनल 18 दिसंबर 2022, रात 8:30 बजे, लुसैल स्टेडियम और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.