FIFA World Cup 2022: पैर पर उछाली बॉल और हवा में गुलाटी मार दाग दिया हैरतअंगेज गोल, ब्राजील के Richarlison ने किया दंग, देखें वीडियो
FIFA World Cup 2022 Brazil Richarlison Goal
नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रोमांच के नजारे देखने को मिल रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा शुक्रवार को ब्राजील और सर्बिया के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। ब्राजील के फुटबॉलर रिचार्लिसन ने अपने तूफानी गोल्स से दुनिया को दंग कर दिया। उन्होंने इस मुकाबले में दो गोल दागे और खास बात यह है कि इनमें से एक ऐसा था जिसे देख दुनिया ने दांतों तले अंगुली दबा ली। ये नजारा 73वें मिनट में देखने को मिला।
हवा में गुलाटी मार दागा तूफानी गोल
ब्राजील के लिए 62वें मिनट में रिचार्लिसन एक गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला चुके थे। इस शानदार गोल के बाद वे जोश से लबरेज थे। जैसे ही रिचार्लिसन को 73वें मिनट में दूसरा मौका मिला, उन्होंने शानदार पास मिलने के बाद बॉल को पैर पर उछाला और हवा में गुलाटी मार तूफानी गोल दाग दिया। ये गोल इतना खतरनाक था कि गोलकीपर भी गच्चा खा गया। उसने बेहतरीन डाइव लगाई, लेकिन सटीक निशाने पर लगा गोल सीधा नेट से जा टकराया। रिचार्लिसन के इस हैरतअंगेज बाइसिकल गोल को गोल ऑफ द टूर्नामेंट कहा जा रहा है।
और पढ़िए – कतर में आया तूफान…कनाडा के फुटबॉलर ने सिर से दागा वर्ल्ड कप का सबसे तेज गोल, देखें वीडियो
टोटेनहम हॉटस्पर के लिए खेलते हैं फुटबॉल
Richarlison de Andrade का जन्म 10 मई 1997 को हुआ था। वह एक ब्राजीलियाई पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जो प्रीमियर लीग क्लब टोटेनहम हॉटस्पर और ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए फॉरवर्ड के रूप में खेलते हैं। उन्होंने 2015 में अमेरिका माइनिरो के साथ अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी। वह दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर्स में से एक माने जाते हैं। ब्राजील के लिए खेलते हुए उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप में वाहवाही बटोर ली है।
और पढ़िए – क्रोएशिया के 4 गोल पर भारी पड़ा कनाडा के फुटबॉलर का गोल, रच दिया इतिहास
नेमार हुए बाहर
वहीं दूसरी ओर ब्राजील को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में झटका लग गया है। ब्राजील (Brazil) टीम के डॉक्टर ने शुक्रवार को कहा कि नेमार (Neymar) अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन टखने की चोट का इलाज करा रहे टीम के साथ रहेंगे। वह सोमवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेलने के लिए फिट नहीं होंगे।
और पढ़िए – FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.