TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: Lionel Messi ने हवा को चीरते हुए दाग दिया तूफानी गोल, पेले को भी छोड़ा पीछे, देखें वीडियो

Argentina vs Netherelands: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को दूसरा मैच अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच खेला गया और इसमें अर्जेंटीना की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मुकाबले को पेनल्टी शुटआउट 4-3 से नीदरलैंड को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इस मैच में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 10, 2022 09:58
Share :
FIFA World Cup 2022 Argentina vs Nethrelands Lionel Messi

Argentina vs Netherelands: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को दूसरा मैच अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच खेला गया और इसमें अर्जेंटीना की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मुकाबले को पेनल्टी शुटआउट 4-3 से नीदरलैंड को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इस मैच में एक बार फिर से टीम के कप्तान लियोनल मेसी का जलवा दिखाई दिया। उन्होंने इस मैच में पेनल्टी शुटआउट को मिलाकर कुल दो गोल दागे वहीं एक गोल में असिस्ट भी किया और पेले का भी रिकॉर्ड तोड़ दियाष

और पढ़िए FIFA World Cup 2022: Lionel Messi ने पेनल्टी शुटआउट में दिखाया जलवा, अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को रोमांचक मैच में दी मात

मेसी ने दागा तूफानी गोल

दरअसल क्वार्टर फाइनल के मैच में अर्जेंटीना ने शुरुआत से ही नीदलैंड पर बढ़त बनाए रखी। नेहुएल मोरिना ने अर्जेंटीना को 35वें मिनट में 1-0 की बढ़त दिला दी। लियोनल मेसी के शानदार पास पर उन्होंने गोल किया। 73वें मिनट में नीदरलैंड के खिलाड़ी ने मेसी को गिरा दिया जिसके बाद उन्हें पेनल्टी मिली। जिसका मेसी ने दमदार फायदा उठाया। मेसी पहले चार कदम पीछे गए फिर अपनी गति से गोलकीपर को मात देकर तूफानी गोल दाग दिया और टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई।

इसके बाद ऐसा लगा कि अर्जेंटीना की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। सब्सीट्यूट के तौर पर 78वें मिनट में उतरे बाउट बेघोर्स्ट मैच को पूरी तरह पलट दिया।बाउट बेघोर्स्ट ने 83वें मिनट में गोल कर नीदरलैंड की वापसी करवाई। 90 मिनट तक स्कोर अर्जेंटीना के पक्ष में 2-1 था। रेफरी ने 10 मिनट का इंजरी टाइम दिया। इंजरी टाइम के आखिरी मिनट (90+10वें मिनट) में बाउट बेघोर्स्ट ने दूसरा गोलकर अर्जेंटीना को चौंका दिया।

और पढ़िए FIFA World Cup 2022: ब्राजील वर्ल्ड कप से बाहर, लेकिन नेमार ने रच दिया इतिहास, गोल में की पेले की बराबरी

पेनल्टी शुटआउट में भी चमके मेसी

अब मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। अर्जेंटीना के गोलकीपर एमी मार्टिनेज ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नीदरलैंड के कप्तान वर्जिल वान डाइक और स्टीवन बर्गहाउस के शॉट को रोका। नीदरलैंड के लिए टिउन कूपमिएनर्स, बाउट बेघोर्स्ट और ल्यूक डी जॉन्ग ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। वहीं, अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी, लियनार्डो पेरेडेज, गोंजालो मोंटियाल और लौटारो मार्टिनेज गोल करने में सफल रहे। जिसके बाद अर्जेंटीना ने 4-3 से नीदरलैंड को हरा दिया। इस जीत के साथ वह अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अर्जेंटीना का सेमीफाइनल में क्रोएशिया से मुकाबला होने वाला है जो बेहतरीन फॉर्म में है।

मेसी ने पेले को छोड़ा पीछे

इस मैच में मेसी ने गोल तो किया ही साथ ही गोल करने में मदद भी की और पेले को फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट में असिस्ट करने के मामले में पीछे छोड़ दिया। मेसी ने अब तक फीफा वर्ल्ड कप में 5 बार नॉकआउट स्टेज में गोल करने में असिस्ट किया है जो कि पेले के 4 बार से ज्यादा है। इसके साथ ही मेसी अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा असिस्ट करने वालों की सूची में मेराडोना के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 10, 2022 09:29 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version