TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: क्रोएशिया के 4 गोल पर भारी पड़ा कनाडा के फुटबॉलर का गोल, रच दिया इतिहास

नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप में दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। रविवार को जहां एक ओर 22वें नंबर की टीम मोरक्को ने वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम को शिकस्त दी तो वहीं दूसरी ओर क्रोएशिया ने कनाडा को रौंद डाला। क्रोएशिया ने कनाडा पर 4-1 से जीत दर्ज की। हावी रहे कनाडा के फुटबॉलर क्रोएशिया […]

FIFA World Cup 2022 croatia vs canada alphonso davies
नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप में दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। रविवार को जहां एक ओर 22वें नंबर की टीम मोरक्को ने वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम को शिकस्त दी तो वहीं दूसरी ओर क्रोएशिया ने कनाडा को रौंद डाला। क्रोएशिया ने कनाडा पर 4-1 से जीत दर्ज की।

हावी रहे कनाडा के फुटबॉलर

क्रोएशिया के फुटबॉलर कनाडा पर पूरी तरह हावी रहे और उन्होंने एक के बाद एक 4 गोल दागकर धमाका कर दिया। क्रोएशिया के फुटबॉलर आंद्रेज क्रैमेरिक ने दो गोल दागे। उन्होंने 36वें और 70वें मिनट में शानदार गोल किया। वहीं मार्को लिवाजा ने 44वें मिनट और लोव्रो माजेर ने 90+4 मिनट में गोल दाग कनाडा को नेस्तनाबूत कर दिया। और पढ़िए -  कतर में आया तूफान…कनाडा के फुटबॉलर ने सिर से दागा वर्ल्ड कप का सबसे तेज गोल, देखें वीडियो

अल्फोंसो डेवीस ने रचा इतिहास

हालांकि इस करारी हार के बावजूद कनाडा ने इतिहास रच दिया। कनाडा के फुटबॉलर अल्फोंसो डेविस ने कनाडा के लिए फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में पहला गोल किया। इससे पहले 1986 में फुटबॉल टीम ने हिस्सा लिया था, लेकिन वह गोल नहीं कर सकी।

दो बार लिया है हिस्सा

कनाडा की राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम ने दो मौकों पर 1986 और 2022 में फीफा विश्व कप में हिस्सा लिया है। विश्व कप के अधिकांश अन्य संस्करणों में कनाडा उत्तर अमेरिकी CONCACAF टीमों के लिए आरक्षित स्थानों में से एक स्थान हासिल करने में सफल नहीं हुआ, लेकिन जिस तरह से कनाडा ने क्रोएशिया के खिलाफ इस मुकाबले में सामना किया, उससे वाहवाही बटोर ली है। और पढ़िए - Youth World Boxing Championships: रवीना ने जीता गोल्ड, भारत को मिले 11 पदक अल्फोंसो डेविस ने न केवल कनाडा को पुरुष विश्व कप में पहुंचाया, बल्कि विश्व कप में अपना पहला गोल भी किया। खास बात यह है कि ये टूर्नामेंट का सबसे तेज गोल भी है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---