TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

FIFA Women’s World Cup : ऑस्ट्रेलिया ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया, प्लेन में झूम उठे फैंस

FIFA Women’s World Cup : महिला फीफा वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो चुकी हैं। शुक्रवार को हुए 2 क्वार्टरफाइनल में स्वीडन और स्पेन ने जीत दर्ज की। वहीं शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के बीच मैच का नतीजा […]

FIFA Women's World Cup : महिला फीफा वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो चुकी हैं। शुक्रवार को हुए 2 क्वार्टरफाइनल में स्वीडन और स्पेन ने जीत दर्ज की। वहीं शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के बीच मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला।

ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को हराया

रोमाचंक क्वार्टरफाइनल मुकाबला 90 मिनट के बाद एक्स्ट्रा टाइम में गया। फिर भी स्कोर 0-0 रहा। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से मैच का नतीजा निकला।। शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया ने 7-6 से जीत दर्ज की। चौथे क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड ने कोलंबिया को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

फ्लाइट में मैच देख रहे थे लोग

राष्ट्रीय प्रसारक एबीसी ने इसे ऐसा खेल कहा जिसने "देश को रोक दिया" क्योंकि प्रशंसक ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खेल रोमांचित थे। स्टेडियम के साथ-साथ देश भर के पबों में भीड़ जमा हो गई थी। लोग प्लेन में भी मैच देख रहे थे। मेलबर्न, सिडनी और पर्थ में भी बड़ी स्क्रीनें लगाई गईं। फ्लाइट में मैच देखते फैंस का एक वीडियो वायरल हुआ है। कोच गुस्तावसन ने कहा कि मैं वास्तव में विश्वास करता हूं कि यह टीम कई मायनों में इतिहास रच सकती है। जिस तरह से वे देश को प्रेरित कर सकते हैं, कैसे वे देश को एकजुट कर सकते हैं, कैसे वे एक ऐसी विरासत छोड़ सकते हैं जो 90 मिनट के फुटबॉल से कहीं अधिक बड़ी है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---