TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

FIFA U17 World Cup: सुबह 3 बजे उठीं, 4 बजे किया ब्रेकफास्ट, कोलंबिया की महिला खिलाड़ियों ने ऐसे की वर्ल्ड कप की तैयारी  

Columbia FIFA U17 Team: भारत में पहली बार खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप 2022 (FIFA U17 Women’s World Cup 2022) का शुभारंभ हो चुका है। इस वर्ल्ड कप का 12 अक्टूबर को दूसरा मैच हैं और कोलंबियाई फुटबॉल टीम नवी मुंबई में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के अपने पहले मैच में […]

FIFA U-17 World Cup 2022, Columbia FIFA Team
Columbia FIFA U17 Team: भारत में पहली बार खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप 2022 (FIFA U17 Women's World Cup 2022) का शुभारंभ हो चुका है। इस वर्ल्ड कप का 12 अक्टूबर को दूसरा मैच हैं और कोलंबियाई फुटबॉल टीम नवी मुंबई में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के अपने पहले मैच में स्पेन से भिड़ने के लिए तैयार है। किसी भी अन्य टीम की तरह, उन्होंने भी भारत में होने वाले मेगा इवेंट के लिए अच्छी तरह से ट्रेनिंग की है लेकिन बेहद ही अलग तरीके से।
अभी पढ़ें  FIFA U-17 World Cup: टीम इंडिया की करारी हार, यूएसए ने 8-0 से दी शिकस्त

भारत और कोलंबिया के समय में अंतर को देखते हुए अलग तरीके से की तैयारी 

कोलंबिया अंडर-17 टीम ने न केवल खेल के लिए बल्कि अपनी राजधानी बोगोटा और भारत के बीच के समय के अंतर के लिए भी खुद को तैयार किया, जो साढ़े 10 घंटे का है। असमानता से निपटने के लिए, और जेट लैग फैक्टर को भी ध्यान में रखते हुए, कोच कार्लोस पनियागुआ ने अपनी टीम को चुनौती के लिए तैयार करने के लिए एक योजना तैयार की।
खिलाड़ियों को पहले हर दिन एक घंटा जल्दी उठने के लिए कहा गया था। पहले दिन, वे सुबह 9 बजे उठे, अगले दिन सुबह 8 बजे, और इसी तरह उन्होंने धीरे-धीरे रोज सुबह 3:30 बजे उठने की आदत डाली। टीम 3:30 बजे उठकर 4:30 बजे तक ट्रेनिंग शुरू कर देती थी।
अभी पढ़ें ‘ऋषभ पंत को चिंतित होना चाहिए कि कोई उनकी जगह लेने आ रहा है’.. इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी के मुरीद हुए डेल स्टेन

लड़कियों के लिए इतनी जल्दी उठना नहीं था आसान- कोच 

वहीं इस कठिन रुटीन पर बोलते हुए कोच कार्लोस पनियागुआ ने बताया कि “लड़कियों के लिए सुबह 3.30 बजे नाश्ता करना और फिर सुबह 4 बजे जमीन पर उतरना और सुबह 4.30 बजे प्रशिक्षण शुरू करना आसान नहीं था। लेकिन वे जानती थी कि ये टीम के लिए कितना जरूरी है इसीलिए सभी ने मिलकर मेहनत की और सुबह उठने की आदत भी डाली।
अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---