TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

ENG vs SA: चीते की तरह बॉल पर झपटे स्टुअर्ट ब्रॉड, एक हाथ से लपक लिया अद्भुत कैच, देखें वीडियो

नई दिल्ली: इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इंग्लैंड को पहली पारी में 165 रन पर ऑलआउट करने के बाद साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन 326 रन बनाए। तीसरे दिन मैच में कई रोमांचक नजारे देखने को मिले। एक ऐसा ही नजारा उस वक्त सामने आया, […]

नई दिल्ली: इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इंग्लैंड को पहली पारी में 165 रन पर ऑलआउट करने के बाद साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन 326 रन बनाए। तीसरे दिन मैच में कई रोमांचक नजारे देखने को मिले। एक ऐसा ही नजारा उस वक्त सामने आया, जब कैगिसो रबाडा 9 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे थे। साउथ अफ्रीका की टीम 7 विकेट पर 289 रन बनाकर खेल रही थी। ब्रॉड ने लपका शानदार कैच बारी थी 78वें ओवर की। मैथ्यू पॉट्स ने जैसे ही इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, रबाडा ने इसे कवर और मिडऑफ के बीच से निकालना चाहा, लेकिन यहां खड़े फील्डर स्टुअर्ट ब्रॉड गेंद पर इस तरह लपके, मानो चीता अपने शिकार की ओर लपकता है। ब्रॉड ने एक हाथ से शानदार कैच लपक कर रबाडा को पवेलियन रवाना कर दिया। ब्रॉड का ये कैच क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन रहा है। 41 रन पर गिर गए दो विकेट  मैच की बात की जाए तो तीसरे दिन इंग्लैंड के दो विकेट 14 ओवर में 41 रन पर गिर चुके हैं। जैक क्रॉले 13 और ओली पोप 5 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। केशव महाराज ने 4 ओवर में 8 रन देकर दो विकेट लिए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि मैच में अब क्या मोड़ सामने आते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---