नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड में बड़ी जीत दर्ज की है। लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा डालीं। पहली ईनिंग में इंग्लिश टीम 165 रन बनाकर आउट हुई थी। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 326 रन बनाए। तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 326 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह साउथ अफ्रीका को 161 रनों की लीड मिल गई।
अभी पढ़ें - ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को घर में रौंदा, तीसरे दिन बल्लेबाजों की उड़ा डालीं धज्जियां
अब बारी थी दूसरी पारी की। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम को साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने बुरी तरह रौंद डाला। केशव महाराज ने जैक क्रॉले को 13 और ओली पोप को 5 रन पर आउट कर शुरुआती सफलता दिला दी। इसके बाद इंग्लिश टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जो रूट 6, जॉनी बेयरस्टो 18, कप्तान बेन स्टोक्स 20, विकेटकीपर बेन फोक्स 0, स्टुअर्ट ब्रॉड 35 और मैथ्यू पॉट्स 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं एलेक्स लीस ने 35 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और मैक्रो जैनसन ने इंग्लिश बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। रबाडा, महाराज और जैनसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए तो वहीं नॉर्टजे ने 7 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट निकाले। लुंगी एनगिडी को एक विकेट मिला। साउथ अफ्रीका ने ये मैच एक ईनिंग और 12 रन से जीत लिया।
अभी पढ़ें - BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए महिला टीम का किया ऐलान, झूलन गोस्वामी समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगहबैजबॉल की निकाली हवा
इस मैच में इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम की एग्रेसिव क्रिकेट खेलने की रणनीति बैजबॉल की हवा निकल गई। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के घर में उसी के खिलाफ एग्रेसिव क्रिकेट खेलकर इंग्लिश टीम को ध्वस्त कर दिया।
अभी पढ़ें - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें