ENG vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड पहली पारी में 281 रन पर आल आउट हो गई है। मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद छा गए। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बने स्टोक्स समेत कुल 7 बल्लेबाजों का शिकार किया। 3 विकेट जाहिद महमूद को भी मिले।
इंग्लैंड के लिए बेन डकैत ने 63 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली
मार्क वुड 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने शुरु में थोड़ा वक्त लिया, लेकिन फिर गियर बदला और 36 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 8 चौके भी जड़े। मार्क वुड ने जाहिद महमूद को निशाना बनाया और उनके ओवर में लगातार 3 चौके कूट डाले। इसके अलावा मार्क वुड ने अबरार अहमद को भी जमकर कूटा।
औरपढ़िए -IND vs BAN 3rd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच आज, फ्री में ऐसे देख सकेंगे लाइव