Eliminator, MI vs LSG: आईपीएल 2023 का पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। क्वालिफायर -1 में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब आज आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी। जो टीम हारी उसके लिए आगे का रास्ता खत्म हो जाएगा। वहीं जो जीतेगी को 26 मई को अहमदाबाद के मैदान पर दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस की चुनौती का सामना करेगी।
और पढ़िए - IPL 2023: ‘अभी से क्यों सिरदर्द लूं…’, संन्यास के सवाल पर खुलकर बोले धोनी
दोनों टीमों के हेड टु हेड में लखनऊ मुंबई पर भारी है। पिछले सीजन में भी लखनऊ ने क्वालीफाई किया था। टीम पिछली बार एलिमिनेटर में बेंगलुरु के खिलाफ हार गई थी। इस बार टीम फाइनल में जगह पक्का करने के लिए उतरेगी।
पिच रिपोर्ट
पहले क्वालिफायर में पिट थोड़ी धीमी दिखी। ट्रिकी पिच पर बल्लेबाज स्ट्रगल करते दिखे। हालांकि आज का मैच फ्रेश पिच पर खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच में बैलेंस रहेगा। इसमें फास्ट बॉलर के साथ ही स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी। चेन्नई में स्पिनरों के लिए मदद होती है। दूसरे इनिंग में तो स्पिनर मैच में डॉमिनेट करते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 160-170 रन है।