कोलकाता: ईस्ट बंगाल शनिवार को सीजन के पहले कोलकाता डर्बी मुकाबले में मोहन बागान से खेलेगा। इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। लेकिन मुकाबले से एक दिन पहले रेड और येलो आर्मी के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग ग्राउंड तक पहुंचने के लिए रिक्शा और उबर कैब का इस्तेमाल करना पड़ा।
ट्रेनिंग पर खिलाड़ियों को ले जाने वाली बस देर से पहुंची। प्लेयर्स को मैदान पर शाम 6 बजे से पहले पहुंचना था। जबकि बस काफी देर से पहुंची। जिससे क्लब प्रबंधन को खिलाड़ियों को राजरहाट में एआईएफएफ मैदान तक ले जाने के लिए कैब और रिक्शा की व्यवस्था करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
ईस्ट बंगाल कार्यकारी समिति के सदस्य देबब्रत सरकार ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण है। यह डर्बी से पहले नहीं होना चाहिए था। लेकिन मैंने सुना है कि यह अनजाने में हुआ था और ऐसी चीजों पर नियंत्रण रखा जाना चाहिए। ईस्ट बंगाल टीम प्रबंधन के एक करीबी सूत्र ने कहा, ''बस की व्यवस्था डूरंड समिति करती है क्लब प्रबंधन नहीं।''
सूत्र ने कहा कि अभ्यास शुरू होने के 20 मिनट बाद ही बस पहुंची और कोच कार्ल्स कुआड्राट स्वाभाविक रूप से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। दिलचस्प बात यह है कि जहां टीम के अधिकांश सदस्य उबर कैब से पहुंचे वहीं विदेशी दल शहर में चलने वाले बैटरी चालित रिक्शा से आया।
ईस्ट बंगाल और मोहन बागान सुपर जाइंट का आमना-सामना शनिवार (12 अगस्त) को कोलकाता में होगा। यह सीज़न की पहली कोलकाता डर्बी है। ईस्ट बंगाल ने 2004 के बाद से टूर्नामेंट नहीं जीता है।