नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। इस टीम में 2 ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो 15 साल पहले हुए पहले टी 20 विश्वकप में खेल चुके हैं। इस बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने अक्टूबर से होना है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने एशिया कप में शामिल खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए अधिकांश प्लेयर्स को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया है।
रोहित और कार्तिक 15 साल बाद भी खेलते आएंगे नजर
साल 2007 की भारतीय टीम में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक शामिल थे। ये दोनों ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में भी खेलते दिखाई देंगे। 15 साल गुजर जाने के बावजूद भी इन दोनों ही खिलाड़ियों के खेलने के तरीके में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। इन दोनों में अभी भी वह जज्बा और गजब का फॉर्म दिखता है। खास बात ये है कि डीके इस बार फिनिशर के रोल में होंगे।
और पढ़िए –विराट कोहली से कहा था 'मैं वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं' अब सलेक्ट हुआ तो इमोशनल हो गया ये दिग्गज...
रोहित संभालेंगे कमान, कार्तिक निभाएंगे फिनिशर का रोल
वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी हो, क्योंकि वह टीम को लीड कर रहे हैं। उन्हें बेहतर कप्तानी के साथ टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की चुनौती होगी। वहीं दिनेश कार्तिक पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम के नए फिनिशर के रोल में दिखाई देंगे। डीके ने साल 2022 में खेले गए आईपीएल में आरसीबी के लिए कई मैच जिताए हैं और शानदार फिनिश दिया था। हाल के कुछ महीनों में डीके ने टीम इंडिया के लिए भी आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए हैं।
और पढ़िए –T20 वर्ल्ड कप टीम में हुआ चयन, कार्तिक के चार शब्दों वाले ट्वीट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका