TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले सशस्त्र बलों को किया सम्मानित, नकद राशि देने की भी घोषणा

Asian Games: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के हांगझू में हाल ही में संपन्न 19वें एशियाई खेलों में भाग लेने वाले आर्म्स फोर्स के विजेताओं को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि पदक और प्रदर्शन देश के युवाओं को प्रेरित करेंगे।

Asian Games: नई  दिल्ली, (पवन मिश्रा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के हांगझू में हाल ही में संपन्न 19वें एशियाई खेलों में भाग लेने वाले आर्म्स फोर्स के विजेताओं को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि पदक और प्रदर्शन देश के युवाओं को प्रेरित करेंगे। रक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में आयोजित किए गए समारोह में एशिया खेलों में भाग लेने वाले कुल 76 खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उन्हें खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। साथ ही पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

पदक हासिल करके देश का मान बढ़ाया

रक्षा मंत्रालय की ओर से राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बल के उन कर्मियों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की, जिन्होंने 16 पर्सनल पदक (3 स्वर्ण, 6 रजत और 7) हासिल करके देश का मान बढ़ाया और एक बार फिर इंटरनेशनल कंपटीशन प्रतियोगिता में अपनी योग्यता साबित की। आपको बता दे कि 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित खेलों में तीन खिलाड़ियों सहित 88 सैनिकों की एक टुकड़ी ने 18 विषयों में भाग लिया।

स्वर्ण पदक विजेताओं को मिलेंगे 25 लाख रुपये

सम्मान समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह और खेल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्वर्ण पदक विजेताओं को 25 लाख रुपये की नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, रजत पदक विजेता को 10 लाख और कांस्य पदक लाने वालों को 10 लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---