‘मैं टी20 टीम का कप्तान बनना चाहता था’….SA के धाकड़ खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
David miller big reveal T20 captaincy south africa vs west indies live
David miller: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला सेनवेस पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम के सीनियर खिलाड़ी डेविड मिलर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह टी20 टीम के कप्तान बनना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
दरअसल, टी20 वर्ल्डकप 2022 में खराब प्रदर्शन के चलते टेंबा बवुमा को कप्तानी से हटाया गया था। इसके बाद एडेन मार्करम को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। बवुमा को जब टी20 कप्तानी से हटाया गया था तो साउथ अफ्रीका के पास कप्तानी के लिए तीन विकल्प थे, इनमें डेविड मिलर, केशव महाराज और एडेन मार्करम का नाम शामिल था।
और पढ़िए -Most Catches in IPL: किस प्लेयर ने पकड़े हैं सबसे ज्यादा कैच…देखें टॉप 5 की लिस्ट
मार्करम कैसे बन गए कप्तान?
इस बीच साउथ अफ्रीका में खेले गए टी20 लीग में मार्करम ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को टाइटल जिताया, लिहाजा उनका पलड़ा भारी हो गया और उन्हें टी20 का कप्तान नियुक्त कर दिया गया। कप्तानी नहीं मिलने के बाद मिलर ने खुलासा करते हुए कहा कि 'अगर वो ये कहते हैं कि कप्तानी करने के लिए इच्छुक नहीं थे, तो फिर ये एक सरासर झूठ होगा।'
डेविड मिलर ने और क्या-क्या कहा?
डेविड मिलर ने अपने बयान में कहा कि 'साउथ अफ्रीका टीम के साथ मेरा जो सफर रहा है उसका मैंने पूरा लुत्फ उठाया। सच्चाई ये है कि मैं कप्तान नहीं हूं और इसको लेकर किसी के लिए मेरे अंदर कोई कड़वाहट नहीं है। मैं टीम के लिए अपना बेस्ट देना चाहता हूं और एडेन मार्करम को जितना हो सके सपोर्ट करना चाहता हूं। ये झूठ होगा अगर मैं कहूं कि कप्तानी को लेकर मुझे दिलचस्पी नहीं थी।'
और पढ़िए -IPL History: किसने फेंकी सबसे ज्यादा नो बॉल? स्टार बॉलर का नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
मिलर ने की मार्करम की तारीफ
तीसरे वनडे मैच से पहले खतरनाक खिलाड़ी डेविड मिलर ने एडेन मार्करम की कप्तानी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा 'एडेन मार्करम एक शानदार लीडर हैं, उनके अंदर काफी मैच्योरिटी है। पूरे चेंज रूम में भी इसका असर पड़ता है और बाकी प्लेयर इससे काफी मोटिवेट होते हैं।'
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.