CWG Medal Tally: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है। इस गेम्स के दसवें दिन यानी 7 अगस्त (रविवार) को भारत ने कुल 15 मेडल अपने नाम किए। इन मेडल्स में पांच गोल्ड, चार सिल्वर और छह ब्रॉन्ज शामिल थे। इसके साथ ही टेबल टेनिस और बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में पहुंचकर मेडल जीतना कन्फर्म कर लिया है।
मेडल टैली में भारत का ये हाल
10वें दिन 15 मेडल जीतने के बाद भारत मेडल टैली में पांचवें स्थान पर ही है। भारत के नाम 18 गोल्ड, 15 सिल्वर एवं 22 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। मेडल टैली में 66 गोल्ड, 55 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। आस्ट्रेलिया के पास कुल 174 मेडल हैं।