नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में एक के बाद एक मेडल बरसे। पहले रवि दहिया और विनेश फोगाट ने गोल्ड दिलाया, तो वहीं नवीन ने स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद महिलाओं की 76 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत की पूजा सिहाग ने ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुइन को 11-0 (तकनीकी श्रेष्ठता) से हराकर कांस्य पदक जीता। पूजा गहलोत ने भी डेब्यू में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। वहीं भारतीय पहलवान ने दीपक नेहरा ने 97 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज जीता।