TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

CWG 2022: अचंत कमल ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड, फाइनल में लियाम पिचफोर्ड को दी मात

CWG 2022: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 11 वें दिन टेबल टेनिस में भारतीय प्लेयर अचंत शरत कमल ने कमाल कर दिया। उन्होंने टेबल टेनिस के पुरुष एकल फाइनल में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। मौजूदा गेम्स में अंचत का ये दूसरा गोल्ड मेडल है। 🥇KAMAL […]

achanta Sharath Kamal won gold
CWG 2022: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 11 वें दिन टेबल टेनिस में भारतीय प्लेयर अचंत शरत कमल ने कमाल कर दिया। उन्होंने टेबल टेनिस के पुरुष एकल फाइनल में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। मौजूदा गेम्स में अंचत का ये दूसरा गोल्ड मेडल है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अचंत ने पहले ही दो मेडल अपने नाम कर लिए थे। आज गोल्ड जीता है तो अब तीन मेडल वह इस सीजन में जीत चुके हैं। अचंत शरत कमल और जी. साथियान ने पुरूष युगल स्पर्धा में रजत पदक जीता था।


Topics:

---विज्ञापन---