---विज्ञापन---

CWG 2022: मौत के मुंह से लौटकर मुरली श्रीशंकर ने रचा इतिहास, रौंगटे खड़े कर देगी ये कहानी

नई दिल्ली: केरल के रहने वाले भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर ने गुरुवार को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में इतिहास रच दिया। वह राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की लंबी कूद में रजत पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए। 23 वर्षीय चैंपियन ने 8.08 मीटर की लंबी कूद के साथ उपलब्धि हासिल […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 6, 2022 13:05
Share :

नई दिल्ली: केरल के रहने वाले भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर ने गुरुवार को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में इतिहास रच दिया। वह राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की लंबी कूद में रजत पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए। 23 वर्षीय चैंपियन ने 8.08 मीटर की लंबी कूद के साथ उपलब्धि हासिल की।

जहां बहामास के रहने वाले लाक्वान नायर ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं दक्षिण अफ्रीका के जोवन वैन वुरेन ने टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल किया। हालांकि श्रीशंकर ने गोल्ड मेडलिस्ट लाक्वान नायर के बराबर छलांग लगाई, लेकिन इसके बावजूद श्रीशंकर को सिल्वर मिला। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लकुआन की सेकेंड बेस्ट छलांग श्रीशंकर की सेकेंड बेस्ट छलांग से बेहतर रही। लकुआन की दूसरी सर्वश्रेष्ठ छलांग 7.98 मीटर की रही, वहीं श्रीशंकर की दूसरी सबसे अच्छी छलांग 7.84 मीटर की रही। श्रीशंकर ने इतिहास रचते ही दुनिया को मुरीद बना लिया है। हालांकि उनकी सफलता की इस कहानी में कई संघर्ष शामिल रहे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएCWG 2022 Live Update: कुश्ती में भारत का शानदार प्रदर्शन, फाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया, 4 मेडल पक्के

और पढ़िएCWG 2022: नीरज चोपड़ा के नहीं खेलने से दुखी हैं पाकिस्तान के अरशद नदीम, बोले- ‘वह मेरा भाई है’

अपेंडिक्स फट गया था

दरअसल, मुरली श्रीशंकर सीडब्ल्यूजी 2018 से चूक गए थे। इससे ठीक पहले उनका अपेंडिक्स फट गया था। वे लगभग मौत के मुंह में पहुंच गए थे, लेकिन इस खिलाड़ी ने फाइटर की तरह उस पर विजय पाई और दोबारा तैयारी शुरू की। उन्हें इस बीमारी से पार पाने के लिए सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। इसके बाद वे एक के बाद एक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर आगे बढ़ते रहे। स्पोर्टस्टार के अनुसार, श्रीशंकर सुरेश बाबू (कांस्य), अंजू बॉबी जॉर्ज (कांस्य), और एमए प्रजुषा (रजत) के बाद भारत के चौथे लंबी कूद पदक विजेता हैं, जिन्होंने क्रमशः सीडब्ल्यूजी में 1978, 2002 और 2010 में जीत हासिल की थी।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 05, 2022 09:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें