नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। आखिरी लीग मैच में भारत ने बारबाडोस को रौंद दिया। टीम इंडिया ने बारबाडोस को 100 रनों के बड़े अंतर से पटखनी दी। धामाकेदार जीत के साथ ही महिला क्रिकेट टीम में कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
औरपढ़िए –बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने मालदीव की प्रतिद्वंद्वी को हराया, राउंड 16 में पहुंचींसेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री
भारत ग्रुप -ए में था। इसी ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया भी था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया, जबकि भारतीय टीम 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची।
शेफाली का चला बल्ला
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट पर 162 रन बनाए। ओपनर शेफाली वर्मा ने 26 गेंद में 43 रन ठोके। शेफाली टच में दिख रहीं थी, लेकिन रन आउट ने उनकी पारी का अंत किया। उसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्ज 46 बॉल पर 56 रन बनाकर नाबाद रहीं। आखिर में दीप्ति शर्मा ने 28 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली।
औरपढ़िए – इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी रेणुका सिंह की धारदार गेंदबाजी
163 रनों के टागरेट का पीछा करने उतरी बारबडोस की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 62 रन ही बना सकी। भारत की सनसनी रेणुका सिंह ने बारबडोस खेमें खलबली मचा दी। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 10 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, मेघना सिंह, स्नेह राणा, राधा यादव और हरमनप्रीत कौर को 1-1 विकेट मिला।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें