CWG 2022: हॉकी मैच में रेसलिंग, स्टिक की जगह जमकर चले हाथ, प्लेयर ने पकड़ ली गर्दन, देखें वीडियो
नई दिल्ली: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में अजीब नजारा देखने को मिला। गुरुवार को खेले गए हॉकी मैच में दो खिलाड़ी भीड़ गए। झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक प्लेयर ने दूसरे की गर्दन पकड़ ली। बचाव के लिए रेफरी और खिलाड़ी आए लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे। एक-दूसरे की टी-शर्ट खींची और धक्का देते रहे।
हुई भयंकर जंग
दरअसल हॉकी के मैच में इंग्लैंड और कनाडा की टीम आमने-सामने थीं। इस मैच में इंग्लैंड ने 11-2 से जीत हासिल की। मैच में यह झगड़ा हाफ टाइम का बिगुल बजने से चंद मिनट पहले हुआ। तब इंग्लैंड ने 4-1 की बढ़त बना रखी थी और कनाडा टीम गोल के लिए लगातार आक्रामक रवैया अपनाए हुए थी। कनाडा के बलराज पनेसर और इंग्लैंड के क्रिस ग्रिफिथ के बीच बॉल छीनने के लिए तगड़ी जंग होने लगी।
और पढ़िए –CWG 2022 , 6 August Schedule: विनेश फोगाट और रवि दहिया करेंगे दंगल, निकहत जरीन अपने मुक्के से करेंगी दंग, देखें शेड्यूल
और पढ़िए –CWG 2022: इंडियन रेसलर्स के दंगल से दहली दुनिया, बर्मिंघम में लहराया तिरंगा
रेफरी ने किया बचाव
बॉल के लिए हो रही जंग में बलराज की हॉकी स्टिक ग्रिफिथ के हाथ पर लगकर फंस गई। इससे गुस्साए इंग्लिश प्लेयर ने पनेसर को धक्का दे दिया। इसके बाद पनेसर ने ग्रिफिथ की गर्दन पकड़ ली। इसके बाद रेफरी आए और दोनों को अलग किया। रेफरी ने पनेसर को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया। ग्रिफिथ को येलो कार्ड दिखाकर वॉर्निंग दी गई।
पहले स्थान पर रहा भारत
इंग्लैंड ने कनाडा को 11-2 के अंतर से हराया। मेजबान टीम इंग्लैंड ग्रुप में दूसरे नंबर पर है। भारतीय टीम टॉप पर रही। अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड का मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड से होगा।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.